IPL 2020: Adam Zampa replaces Kane Richardson at Royal Challengers Bangalore | वनइंडिया हिंदी

2020-09-01 57

Australian leg-spinner Adam Zampa is all set to replace compatriot Kane Richardson in IPL 13 for Royal Challengers Bangalore. RCB took to its Twitter handle on Monday night to make the announcement. The reason is not known as yet. With less than three weeks to go for the T20 tournament to start this comes as a surprise for RCB fans.

आईपीएल के 13वें सीजन को शुरू होने में अब तीन सप्‍ताह से भी कम समय बचा हुआ है और इससे पहले ही टीमों को चौंकाने वाली खबरें आने लगी. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2020 इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आरसीबी में शामिल हो गए हैं। जांपा ने आरसीबी में अपने ही देश के खिलाड़ी केन रिचर्ड्सन की जगह ली है।

#AdamZampa #KaneRichardson #IPL2020